Saturday, September 10, 2005


"अभिव्यक्ति"
A Live- Magazine of IETians.....

मैं अभिव्यक्ति हूँ. आपकी अभिव्यक्ति....... Institute of Engineering & Technology, Alwar मेरा घर है ऒर यहाँ रहने वाले आप सभी मेरे परिवार के सदस्य. १९९८ में डा. वी. के. अग्रवाल एवं उनकी पत्नी डा. मंजू अग्रवाल ने जिस दिन IET की स्थापना की थी, एक तरह से तो उसी दिन मेरा भी जन्म हो गया था. मैं उनके सपनों की अभिव्यक्ति ही तो हूँ. .............वो मेरे साधक हैं ऒर मैं उनकी साधना.
........कठिन परिश्रम ऒर दुरूह चिन्तन के ७ साल के बाद आज मेरे घर का नाम देश के कोने कोने में सुनाई देने लगा है. देश भर से प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ आज हमारे IET परिवार में प्रवेश ले रहे हैं ऒर इस तरह से देश को सर्वोत्तम इंजिनियर देने का हमारा सतत प्रयास जारी है.....
अभिव्यक्ति का मूल उद्देश्य आप सबके भीतर की Creativity को मंच प्रदान करना है. यह एक मासिक पत्र है. इस मंच के माध्यम से आप अपने Experiences, अपने Articals, अपनी Poems आदि को सारी दुनिया के सामने रख सकते हैं.....चाहे आप हिन्दी में लिखें (जिसके लिए आप यूनिकोड फ़ोन्ट का इस्तेमाल करें) या English में. आपका स्वागत है. यूनिकोड सहायता आपको
www.shabdanjali.com पर मिल जाएगी.
आप अपनी रचनाएँ
abhivyakti_iet@yahoo.co.in
पर email द्वारा भेज सकते हैं. रचना के साथ आपका नाम ऒर विभाग का नाम स्पष्ट रूप से लिखें. रचना के स्तर ऒर Content को महत्व दें. आपकी रचनाओं का स्वागत है इसी महति शुभकामना के साथ कि,जा....
...जा तेरे स्वप्न बडे हों
भावना की गोद से उतर कर
जल्द धरती पर चलना सीखें.
चाँद तारों-सी अप्राप्य ऊँचाईयों के लिए
रूठना मचलना सीखें.
हँसें,
मुस्कुराएँ,
गाएँ.
हर दिए की रोशनी देखकर ललचाएँ,
उँगली जलाएँ.
अपने पाँव पर खडे हों,
जा तेरे स्वप्न बडे हों......
अभिव्यक्ति का First issue १५ सितम्बर २००५ , ENGINEER's DAY पर लोकर्पित किया जाएगा
. जिसके लिए आपकी रचनाएँ १२ सितम्बर २००५ तक आमंत्रित हैं. इस Live-Magazine को किस तरह से ऒर अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है, आपके सुझावों का स्वागत है.
आपके स्नेह ऒर सहयोग की आकांक्षा में,
आपकी-अभिव्यक्ति