Thursday, September 15, 2005

सम्पादक की कलम से
मन की बात.....
बहुत दिनों से सोच रहा था कि कोई एसी पत्रिका हो जो आज के जमाने की हो तथा छात्रों की रचनाधर्मिता(Creativity) को अनुपम कलेवर ऒर साज-सज्जा के साथ दुनिया भर के सामने रख सके ऒर Internet के युग में एक Engineering College का वास्तविक प्रतिनिधित्व कर सके. अपने इस विचार को लेकर सबसे पहले मैं डा. मंजू अग्रवाल ( Executive Director,IET Group) से मिला. उन्होंने इस विचार को खूब सराहा जिससे मेरे विचार को बल मिला .पत्रिका का नाम उन्हीं ने सुझाया अभिव्यक्ति. नाम तय होने के बाद अब बारी थी डा. साहब ( डा. वी. के. अग्रवाल, Chairman, IET Group of Institutions) से बात करने की. It was really tough job....मन में ऊहापोह थी... हाँ भी हो सकती है ऒर ना भी. खैर मैं डा. साहब से मिलने गया. उन्होंने पूरी बात सुनी ऒर फ़िर चश्मे के ऊपर से देखते हुए बोले " Good concept... go ahead... good luck." सुन कर जी में जी आया. ऒर इस तरह से अभिव्यक्ति (www.ietalwar.blogspot.com) का जन्म हुआ......आज अभिव्यक्ति a live-magazine of IETians....का पहला अंक आपके सामने रखते हुए बडा अच्छा लग रहा है. मैं चाहूँगा कि यह IET Group की एक सम्पूर्ण पत्रिका बन कर लोगों के सामने आए.आप सब का स्वागत है...
आपका
डा. संजय शर्मा

3 comments:

Anonymous said...

Sir,
you have done an excellent work. We asure you that we all are with you in this creative effort.

All IETians

Anonymous said...

Sir,
you start a excellent work.
We ever with you.
students of iet.

Anonymous said...

sir,
its just great
v can proudly say that v are in a colleger in wch there is a prof like you. its jus an excellent work