Friday, October 28, 2005

Readers Poll:क्या श्रीलंका को टक्कर दे पाएगी भारतीय टीम? (इस बार से एक नया स्तम्भ आपके लिए...)

राहुल द्रविड़ की कप्तानी पर होगा बड़ा दबाव नए चेहरे और कई अनुभवी खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में शुरुआत तो अच्छी की है.सौरभ गांगुली की जगह राहुल द्रविड़ कप्तान हैं, तो महीनों बाद चोट से उबर कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय मैच में ज़बरदस्त वापसी की है.लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से बुरे दौर से गुजर रही थी. सौरभ गांगुली और कोच ग्रेग चैपल के बीच विवाद ने टीम को और भी नुक़सान पहुँचाया.श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में टीम ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम को इतनी आसानी से नहीं लिया जा सकता.
आपको क्या लगता है. क्या नए चेहरे वाली भारतीय टीम सिरीज़ में श्रीलंका को टक्कर दे पाएगी? क्या चैपल नए खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करवा पाएँगे? क्या मास्टर ब्लास्टर इस सिरीज़ में सफल साबित होंगे? क्या भारतीय टीम चैपल-गांगुली विवाद से उबर पाएगी?
आप अपने विचार
abhivyakti_iet@yahoo.co.in पर हमें भेजें.आप सभी के विचार अगले अंक में प्रकाशित किए जाएँगे.

No comments: